नमस्कार छात्रों हमारे वेबसाइट jcdclasses.com पर आपका स्वागत है इस पेज पर आपको Mp Board 10th hindi वार्षिक पेपर 2024 ( Annual Exam 2023-24 ) में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न ( important quetions ) आप को प्रोवाइड किया जा रहा है आप इन सभी क्वेश्चनो को विशेष रूप से याद करने | यह आपके वार्षिक पेपर 2023-24 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है | ऐसे ही आपको कक्षा 10वीं and 12वीं के सभी सब्जेक्ट ओं का महत्वपूर्ण प्रश्न प्रोवाइड किया जाएग |
class 10th Hindi annual exam paper 2024,class 10th Hindi varshik paper 2024,mp board class 10th Hindi paper 2024,up board model paper 2024 Hindi medium solution,वार्षिक पेपर 2024 कक्षा 10वी हिन्दी,कक्षा 10वी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024,कक्षा दसवीं का वार्षिक पेपर 2024,up board exam 2024,Hindi model paper board exam 2024,कक्षा दसवीं हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2024,10th Hindi important question 2024,Hindi annual exam paper 2024 class 10th
एमपी बोर्ड 10वीं वार्षिक पेपर 2023-24। MP Board Class 10th Hindi Varshik paper 2024 Most important Question
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश में कक्षा- 10वीं की वार्षिक पेपर 2024 ( 2 March ) से कराने का फैसला लिया है। जिसकी तैयारी छात्रों को करना बेहद जरूरी है जिस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने सभी सब्जेक्ट का सिलेबस भी जारी कर दिया है। आप सभी विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए syllabus के according MP Board Annual Paper 2023-24की तैयारी करनी पड़ेगी।
MP Board class 10th हिन्दी Annual Exam 2023-24 pdf Download
Madhya Pradesh Directorate of Public Education has decided to conduct half-yearly examination of class 10th in Madhya Pradesh from 2nd June. The preparation of which is very important for the students. keeping in mind that the Madhya Pradesh Board has also released the syllabus of all the subjects. All of you students will have to prepare for the MP Board Ardhvaarshik Paper 2023-24 according to the syllabus issued by the MP Board.
MP Board Class 10th हिन्दी Annual Exam 2023-24 कैसा आएगा –
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश कक्षा 10वीं हिन्दी का वार्षिक पेपर 2024 का पेपर आपके सिलेबस के आधार पर बनाया जाएगा , जो कि बोर्ड ने पहले ही सिलेबस जारी कर दिया है। बोर्ड ने पेपर बनाने का एक फार्मूला तैयार किया है जिसमें 30% आसान सवाल तथा 40 % मध्य वर्ग के सवाल तथा 30% कठिन सवाल पूछे जाएंग।
MP Board Annual Exam 2023-24 Overview
Board | Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) |
Class | 10th and 12th |
Exam | Mp Board Annual Exam 2024 |
MP Annual Exam Date | February 2024 |
Time Table | 2 February 2024 to 05 March 2024 |
Official Website | mpbse.nic.in |
MP Board 10th Hindi वार्षिक पेपर 2024 – Real Pepar
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए –
- तुलसीदास की रचना है –
(अ) रामचरित मानस (ब) प्रेम पच्चीसी (स) रामचन्द्रिका (द) रस विलास
- नेताजी की मूर्ति पर चश्मा कौन लगता था –
(अ) कैप्टन चश्मे वाले (ब) पान वाला (स) हलदर साहब (द) चौराहे का व्यापारी
- उद्धव ने गोपियों को किसका संदेश दिया –
(अ) प्रेम का (ब) योग का (स) कर्म का (द) भक्ति का
- सांप के दर से घबरा भोलेनाथ कहां जाकर छिपे –
(अ) पिता की गोद में (ब) घर के कोने में (स) बाबा की रजाई में (द) मां के आंचल में
- रीतिकालीन काव्य की प्रमुख विशेषता है –
(अ) श्रृंगार वर्णन (ब) भक्ति भावना (स) युद्धों का वर्णन (द) शोषण का विरोध
- बालगोविन भगत गाते समय क्या बजाते थे –
(अ) सारंगी (ब) ढोलक (स) खजड़ी (द) ढपली
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
- प्रयोगवादी कविता के प्रवर्तक …………….……………… हैं।
- ‘पंचवटी’………………………………… समास का उदाहरण है।
- अज्ञेय ने हिरोशिमा कविता ………………………………… में बैठे-बैठे लिखी।
- कामायनी एक ………………………………… है।
- अर्थ के आधार पर वाक्य ………………………………… प्रकार के होते हैं।
- भोलानाथ का असली नाम ………………………………… था।
प्रश्न 3. सत्य असत्य लिखिए –
- बिस्मिल्ला खाँ हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक थे।
- लेखक की प्रत्येक रचना श्रेष्ठ होती है।
- दोहा वर्णिक छंद है।askclasses.com
- मुक्तक काव्य पूर्व पर संबंध से रहित एवं स्वयं से पूर्ण रचना होती है।
- नेताजी की मूर्ति कश्मीर चौराहे पर लगी थी।
- सारे देश में आस्थाएं, अंधविश्वास एक से नहीं है।
प्रश्न 4. सही जोड़ी मिलाइए –
- लेखक यशपाल की आदत – नाटक
- जो ईश्वर में विश्वास करता है – दोहा
- काव्य की आत्मा – आस्तिक
- कई अंक वाली रचना – निठल्ले बैठे कल्पना करना
- प्रगतिवाद के प्रमुख कवि – रस
- 24 मात्राओं का छन्द – नागार्जुन
प्रश्न 5. एक वाक्य में उत्तर लिखिए –
- संचारी भावों की संख्या कितनी मानी गई है।
- शब्द शक्ति कितने प्रकार के होते हैं।
- भोलानाथ से सिसकना क्यों भूल गए?
- गंतोक का अर्थ क्या है?
- जिन शब्दों से करने या होने का बोध होता है, वे शब्द क्या कहलाते हैं?
- मानव संस्कृति किस प्रकार की है?
प्रश्न 6. रीतिकाल के दो प्रमुख विशेषताओं के नाम लिखिए ?
अथवा
नई कविता के दो प्रमुख विशेषताएँ लिखिए?
प्रश्न 7. छन्द किसे कहते हैं ? इसके कितने प्रकार के होते हैं ?
अथवा
अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए?
प्रश्न 8. कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहते हैं?
अथवा
चौपाई छन्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए?
प्रश्न 9. राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में व्यंग का अनूठा सौन्द्रय है। उदाहरण के साथ लिखिए? askclasses.com
अथवा
बाबू गुलाबराय के अनुसार निबन्ध की परिभाषा लिखते हुए हिन्दी के दो निबंधकारों के नाम लिखिए?
प्रश्न 10. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला अथवा नागर्जुन की काव्यगत विशेषताएँ निम्नांकित बिंदुओं पर कीजिए?
प्रश्न 11. महाकाव्य किसे कहते हैं? हिंदी के दो महाकाव्यों के नाम लिखिए?
निम्नलिखितमें पद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए –
1 )ऊधौ,तुम हो अति बड़भागी । अपरस रहत सनेह तगा तैं, नाहिन मन अनुरागी । पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी। ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी । प्रीति-नदी मैं पाऊँ न बोर्यो, दृष्टि न रूप परागी । ‘सूरदास’ अबला हम भोरी, गुर चाँटी ज्यौं पागी ।
2 ) मधुप गुन-गुना कर कह जाता कौन कहानी यह अपनी, मुरझाकर गिर रहीं पत्तियाँ देखो कितनी आज घनी । इस गंभीर अनंत-नीलिमा में असंख्य जीवन – इतिहास यह लो, करते ही रहते हैं अपना व्यंग्य-मलिन उपहास तब भी कहते हो-कह डालूँ दुर्बलता अपनी बीती तुम सुनकर सुख पाओगे, देखोगे-यह गागर रीती
3 ) विकल विकल, उन्मन थे उन्मन विश्व के निदाघ के सकल जन, आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन! तप्त धरा, जल से फिर शीतल कर दो बादल, गरजो!
4) अट नहीं रही है आभा फागुन की तन सट नहीं रही है। कहीं साँस लेते हो, घर-घर भर देते हो, उड़ने को नभ में तुम पर-पर कर देते हो, आँख हटाता हूँ तो हट नहीं रही है।
निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए –
1)बार-बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों कौम की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी-जिंदगी सब कुछ होम देने मिलकर रहने को प्रेरित कर वालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने के मौके ढूँढ़ती है। दुखी हो गए।
2) भादों की वह अंधेरी अधरतिया। अभी थोड़ी ही देर पहले मूसलाधार वर्षा खत्म हुई है। बादलों की गरज, बिजली की तड़प में आपने कुछ नहीं सुना हो, किन्तु अब झिल्ली की झंकार या दादुरों की टर्र-टर्र बालगोबिन भगत के संगीत को अपने कोलाहल में डुबा नहीं सकती।
3) वह गृहस्थ थे, लेकिन उनकी सब चीज’साहब’ की थीं। जो कुछ खेत में पैदा होता, सिर पर लादकर पहले उसे साहब एक के दरबार में ले जाते जो उनके घर से चार कोस दूर था – 1 कबीरपंथी मठ से मतलब ! वह दरबार में भेंट रूप रख लिया जाकर प्रसाद रूप में जो उन्हें मिलता, उसे घर लाते और उसी.
4) यह पितृ-गाथा मैं इसलिए नहीं गा रहीं कि मुझे उनका गौरव-गान करना है, बल्कि मैं तो यह देखना चाहती हूँ कि उनके व्यक्तित्व की कौन-सी खूबी और खामियाँ मेरे व्यक्तित्व के ताने-बाने में गुँथी हुई हैं या कि अनजाने-अनचाहे किए उनके व्यवहार ने मेरे भीतर किन ग्रन्थियों को जन्म दे दिया।
आवेदन-पत्र –
- अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को शाला न स्थानांतरण (विद्यालय छोड़ने का ) प्रमाण-पत्र प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए।
- परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मित्र को एक बधाई- – पत्र लिखिए।
- चरित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिये अपनी संस्था के प्राचार्य को एक आवेदन-पत्र लिखिए।
4 . अपने बड़े भाई को पत्र लिखिए और उन्हें बताइए कि गर्मी की छुट्टियाँ किस प्रकार व्यतीत करना चाहते हैं
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सारगर्भित निबंध लिखिए –
- दैनिक जीवन में महँगाई का असर
- अनुशासन का जीवन में महत्व
- क्रिकेट मैच का आँखों देखा वर्णन
- स्वच्छभारतअभियान