मासिक टेस्ट पेपर 2024( Monthly Test 2024)-मध्य प्रदेश बोर्ड में इस वर्ष कक्षा 9th-12th तक हर महीने मासिक टेस्ट पेपर लिए जा रहे है।इसके लिए कक्षा 9वी से लेकर 12वी तक का अगस्त माह का मासिक टेस्ट पेपर टाइम टेबल 2024 को जारी कर दिया है।सभी छात्र skteach वेबसाइट के माध्यम से Masik Test Paper 2024 को download कर पाएंगे।
10th Monthly Test Paper 2024
मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा नवी अगस्त महीने से मासिक टेस्ट पेपर के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है । कक्षा दसवीं का पहला पेपर 28 अगस्त को होने वाला है । कक्षा दसवीं अगस्त मासिक टेस्ट पेपर 2024 के लिए अगर आप भी अच्छे अंक लाना चाहते हैं ,तो हमारे द्वारा दिए गए अगस्त मंथ की मॉडल टेस्ट पेपर को एक बार अवश्य पढ़ें ।
कक्षा दसवीं Maths अगस्त मासिक टेस्ट 2024 पीडीएफ डाउनलोड
आप सभी छात्रों की सुविधा के लिए कक्षा दसवीं अगस्त मासिक टेस्ट पेपर 2024 की पीडीएफ दी गई है इसे सभी छात्र आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे ।आपको बता दें कि यह कोई ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर नहीं है यह अगस्त मासिक टेस्ट पेपर के लिए बनाया गया मॉडल क्वेश्चन पेपर है ।इससे सभी छात्रों को अगस्त मासिक टेस्ट पेपर 2024 में अच्छी अंक लाने में मदद साबित हो सकेगी ।
मासिक मूल्यांकन माह- अगस्त विषय- Maths पूर्णांक-20 कक्षा-दसवी नोट – सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है। |
Next Post –
Mp Board 10th Social Science Monthly Test 2024-25 – August
Mp Board 10th Science Monthly Test 2024-25 – August
कृश्नचंदर – Krishnachander का लेखक परिचय, रचनाएं, भाषा – शैली और साहित्य में स्थान