10th Hindi इकाई 1 क्षितिज भाग 2 : गद्य खण्ड – MCQ Questions | 10th Hindi Gady khand

  Ncert कक्षा 10वीं हिन्दी के इकाई -1 क्षितिज भाग 2 : गद्य खण्ड ( 10th Hindi Gady khand ) का सही विकल्प दिया गया है। टेस्ट पूरा करने के बाद Submit बटन पर Click करे आपका Result आपके सामने उपलब्ध हो जायेगा।

          NOTE:- नीचे दिए गए टेस्ट पेपर निःशुल्क है और आपके परीक्षा को मद्दे नजर रखते हुए बनाए गए है। ताकि उन सभी गरीब बच्चो को मदद मिल सके। जो किसी कारण बस Coaching संस्थान Join नही कर सकते है।

अगर टेस्ट आपके लिए हेल्प फुल हो तो अपने दोस्तों / सखी / सहेली को टेस्ट जरुर भेजें।

 

10th Hindi इकाई 1 क्षितिज भाग 2 : गद्य खण्ड - MCQ Questions | 10th Hindi Gady khand

10th Hindi इकाई 1 क्षितिज भाग 2 : गद्य खण्ड – 30 MCQ Questions

 

Results

#1. “नेताजी का चश्मा” पाठ की विधा है-

Ans- (d) कहानी

#2. ‘स्वयं प्रकाश’ जी का जन्म हुआ था-

Ans-  (a) मध्यप्रदेश में

#3. स्वयं प्रकाश जी ने पत्रिका का संपादन किया-

Ans– (b) वसुधा का

#4. ‘कैप्टन’ नाम था –

Ans- (d) चश्मे वाले का

#5. नेताजी का चश्मा कहानी का मूलभाव है-

ANS– (d) देश भक्ति की भावना

#6. कस्बे के चौराहे पर प्रतिमा लगी थी-

Ans- (d) सुभाषचन्द्र बोस की

#7. नेताजी की मूर्ति लगवाई गई थी-

Ans- (b) नगरपालिका द्वारा

#8. ‘कलम का जादूगर’ कहा जाता है-

Ans- (d) रामवृक्ष बेनीपुरी जी को

#9. ‘बालगोबिन भगत’ पाठ की विधा है-

Ans-  (c) रेखाचित्र

#10. बालगोबिन भगत थे-

Ans– (a) साधु

#11. बालगोबिन भगत जी पंद गाते थे-

Ans- (a) कबीर के

#12. बालगोबिन भगत पाठ प्रहार करता है-

Ans-  (a) कुरीतियों पर

#13. बालगोबिन भगत गाते समय बजाते थे-

Ans- (d) खंजड़ी

#14. सच्चे साधु की पहचान होती है-

Ans- (c) ईश्वर भक्ति से

#15. ‘झूठा सच’ उपन्यास के लेखक हैं-

Ans- (a) यशपाल

#16. ‘लखनवी अंदाज’ पाठ की विधा है

Ans- (c) व्यंग्य

#17. नवाबों के शौक के लिए प्रसिद्ध हैं-

Ans- (b) लखनऊ

#18. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में जन्म हुआ था

Ans- (d) मन्नू भण्डारी का

#19. ‘आपका बंटी’ उपन्यास लिखा है-

Ans- (a) मन्नू भंडारी ने

#20. ‘आत्मकथा’ विधा में लिखा गया पाठ है-

Ans- (b) लखनवी अंदाज

#21. मन्नू भंडारी के किस व्यवहार से तंग आकर प्रिंसिपल ने उनके पिता को बुलाया

Ans – (d) आंदोलनकारी

#22. जैनेन्द्र का कौन-सा उपन्यास मन्नू भण्डारी को पसंद था-

Ans- (c) त्याग-पत्र

#23. बिस्मिल्ला खाँ का दूसरा नाम था –

Ans- (a) अमीरूद्दीन

#24. भदंत आनंद कौसल्यायन विशेष प्रभावित थे –

Ans-(c) अम्बेडकर जी से

#25. गद्य की विधा नहीं है-

Ans– (a) महाकाव्य

#26. उपन्यास सम्राट है-

Ans- (b) प्रेमचन्द

#27. यदि गद्य कवियों की कसौटी है यह कथन है- कसौटी है तो निबन्ध गद्य की

Ans-(d) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का

Finish

NCERT कक्षा 10th हिंदी MCQ ऑनलाइन टेस्ट

छात्र कक्षा 10th Hindi Gady khand MCQ को ऑनलाइन मोड में हल कर सकते हैं। ताकि उन्हें प्रश्नों का प्रयास करने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। कक्षा 10 हिंदी के प्रश्नों को नियमित रूप से हल करने से छात्रों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रयास करते समय अधिक आश्वस्त होने में मदद मिल सकती है। यह छात्रों को कक्षा 10 के हिंदी फाइनल में अच्छा स्कोर करने में भी मदद कर सकता है, तदनुसार उन्हें अगली कक्षा में पदोन्नत किया जा सकता है।

इकाई  विषय वस्तु Test
इकाई 1 क्षितिज भाग 2 : काव्य खंड Online Test
इकाई 2 क्षितिज भाग 2 : गद्य खंड Online Test
इकाई 3 काव्य बोध Online Test
इकाई 4 भाषा बोध Online Test
इकाई 5 कृतिका का भाग 2 Online Test

 

कक्षा 10th Hindi Gady khand MCQ की विशेषताएं

Class10th हिंदी MCQ वे प्रश्न हैं जो 4 विकल्पों के साथ दिए गए हैं, यह MCQ की महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है, अन्य विशेषताएं हैं:

  • सभी अध्याय शामिल हैं: कक्षा 10 हिंदी एमसीक्यू के नवीनतम एमसीक्यू में, छात्रों को सभी अध्यायों से संबंधित प्रश्न प्रदान किए जाते हैं।
  •  प्रश्न विश्लेषण दिया गया है: विश्लेषण में, सही के बारे में ज्ञान; गलत और छोड़े गए प्रश्न दिए गए हैं ताकि छात्र उसके अनुसार सुधार कर सकें।
  • समाधान दिए गए हैं: छात्रों के लिए हिंदी कक्षा 10 एमसीक्यू का प्रयास करने के बाद अपनी शंकाओं का समाधान करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।
  •  दोबारा करने का विकल्प दिया गया है: छात्रों को फिर से करने का विकल्प प्रदान किया गया है, ताकि वे बिना रुके एक बार फिर से हिंदी एमसीक्यू कक्षा 10 का प्रयास कर सकें

 

इसे पढ़े :-  MP Board Topper List 2023 Class 10th, 12th District Wise (Out) Merit List PDF

Leave a Reply

error: Content is protected !!