CG Board Exam : 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, टाइम टेबल भी जारी, जुलाई से एग्जाम, ये रहेंगे नियम

    CG Board 10th 12th : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सीजी बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के तहत इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो गई है, अंतिम तिथि 30 जून है। किसी सब्जेक्ट में फेल या श्रेणी सुधार करने वाले छात्र आवेदन देकर सेकेंड चांस के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए शुक्रवार को एग्जाम टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं परीक्षा 24 जुलाई और 12वीं की 23 जुलाई से शुरू होंगी।

CG Board Exam : 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

CG Board Exam : साल में 2 बार होगी बोर्ड परीक्षाएं

दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की इसी अनुशंसा के तहत् इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। ध्यान रहे इस बार सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होंगे।परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी निर्देश आदि की विस्तृत जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

CG Board Exam : कौन कर सकता है आवेदन?

परीक्षा समय के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए निम्न पात्रता वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं:
  • प्रथम बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों को द्वितीय बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अलग से आवेदन करना अनिवार्य है।
  • जिन छात्रों ने मार्च में सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया और उपस्थित हुए ।
  • जो छात्र अनुत्तीर्ण हो गए, पूरक में स्थान पा गए, या अनुपस्थित चिह्नित किए गए।
  • जो छात्र सभी विषयों में उत्तीर्ण हैं और एक या दो विषयों में अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं।
इसे पढ़े :-  MP Board 12th राजनीति शास्त्र वार्षिक पेपर 2023 - 50 Important Quetions

टाइम टेबल/आवेदन तिथि

  • मण्डल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य नियमित/अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये सामान्य शुल्क के साथ 21 जून 2024 से 30 जून 2024 तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है।
  • टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की दूसरी परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त 2024 तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चलेगी।

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं द्वितीय बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम

तारीख विषय एवं कोड
24 जुलाई प्रथम भाषा- हिंदी (070)
26 जुलाई द्वितीय भाषा- अंग्रेजी (080)
29 जुलाई गणित (100)
31 जुलाई विज्ञान (200)
2 अगस्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम-
संगठित खुदरा बिक्री (901), सूचना प्रौद्योगिकी (902), ऑटोमोबाइल-सेवा तकनीशियन (903), स्वास्थ्य देखभाल (904), कृषक (905), मीडिया और मनोरंजन (906), दूरसंचार (907), बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) (908), सौंदर्य और कल्याण (909), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (910)
5 अगस्त सामाजिक विज्ञान (300)
7 अगस्त तृतीय भाषा-
संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), बंगाली (075), गुजराती (076), तेलुगु (077), तमिल (078), मलयालम (079), कन्नड़ (081), उड़िया (082)
8 अगस्त केवल दृष्टिबाधित छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक-बधिर छात्रों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग (162)
बोर्ड ने कहा, “यदि आवश्यक हो तो बोर्ड बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय परीक्षा की तिथि और समय में बदलाव कर सकता है। यह परीक्षा सीजीबीएसई कक्षा 10 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। भले ही परीक्षा अवधि के दौरान सरकार द्वारा कोई अवकाश या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, फिर भी परीक्षाएं हमेशा की तरह आयोजित की जाएंगी।”

Cg Board कक्षा 12 डेट शीट 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा जुलाई 2024 में कक्षा 10 की परीक्षा से एक दिन पहले शुरू होगी। पूरा कार्यकर्म निम्न प्रकार है:

इसे पढ़े :-  10th Sanskrit Keshav Sample Papers 2024 - PDF Download
तिथि विषय एवं कोड
23 जुलाई हिंदी (010/810)
25 जुलाई अंग्रेजी (020/820)
26 जुलाई संस्कृत (030/830)
27 जुलाई इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302). कृषि विज्ञान के तत्व और गणित (410), ड्राइंग और पेंटिंग (510), खाद्य और पोषण (610)
30 जुलाई भूगोल (102), भौतिकी (201)
31 जुलाई समाजशास्त्र (104)
1 अगस्त राजनीति विज्ञान (103), रसायन विज्ञान (202), अकाउंटेंसी (301), फसल उत्पादन और बागवानी (420), ऑब्जेक्ट ड्राइंग और ड्राफ्टिंग (520)। फिजियोलॉजी और प्राथमिक चिकित्सा (620)
3 अगस्त मनोविज्ञान (105)
6 अगस्त गणित (204/804), कम्प्यूटर अनुप्रयोग (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टाइपिंग (164), कृषि (कला) (165), गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869), औद्योगिक संगठन के मूल सिद्धांत (332)
8 अगस्त जीव विज्ञान (203/803) अर्थशास्त्र (303) पशुपालन, डेयरी प्रौद्योगिकी मत्स्य पालन और मुर्गी पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530), विज्ञान के तत्व (631)
10 अगस्त रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), सूचना प्रौद्योगिकी (952), ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन (953), स्वास्थ्य सेवा (954), कृषि (955), मीडिया और मनोरंजन (956), दूरसंचार (957)। बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ और बीमा (बीएफएसआई) (958), सौंदर्य और कल्याण (959), इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर
12 अगस्त मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), बंगाली (035/835). गुजराती (036/836), तेलुगु (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842)

 

Next Post –

इसे पढ़े :-  12th Biology Chapter 12 Notes PDF Download in Hindi | अध्ययय 12 जैव-प्रौद्योगिकी एवं उनके प्रयोग - PDF Download

MP Ruk Jana Nahi Class 10th 12th Admit Card 2024 : एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना जून-2024 परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करे

Mp Board 2024 के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम चेक करें

Ladli Bahana Awas Yojana 2024 : अब मिलेगा ₹25000 लिस्ट जारी, ऐसे लिस्ट में नाम चेक करें

MP Board Class 9th, 10th Best of Five Scheme 2024-25 : समाप्त होगी बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2024-25 से लागू – जाने बड़ा बदलाव

UP Board Result 2024: क्या एक साथ जारी होंगे यूपी बोर्ड के रिजल्ट, जानें- पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुए थे नतीजे

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top